बलरामपुर [ उत्तर प्रदेश ] के हर्रैया थानान्तर्गत मैनडीह गाँव में शहद चोरों ने गत 21 जून 2019 को दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे डॉ आर बी श्रीवास्तव [ पूर्व प्राचार्य, एम एल के कालेज , बलरामपुर ] के आवास से सटे बाग़ में आग लगा दी, जिसके कारण बाग़ का अधिकांश हिस्सा जल गया | बाग़ में लगे हज़ारों रुपयों के बांस और अन्य पेड़ जल गए |  घटनास्थल का मुआयना करने पर पता चला कि मधुमक्खी के छत्ते को काटने के लिए शहदचोरों द्वारा सुलगाये गए धूंगे से आग लगी | शहदचोरों ने धुंआ दिखाकर शहद के छत्ते को काट भी ले गए और सुलगते धूंगे को वहीं छोड़ दिया , जिससे बड़े क्षेत्र में आग फैलती चली गई ,यहां तक कि आवास के निकट खड़ी वेगन आर कार को कई बाल्टी पानी डालकर बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका |

यह पता नहीं चल सका है कि शहद चोर किस गांव के हैं , लेकिन पड़ोस के गांव छोटकी टेंगनवार में शहद की बिक्री की सूचना जब – तब मिलती रहती है | डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि इस हरकत की सूचना पुलिस को ज़रूर दी जाएगी और अस्ल अपराधियों को क़ानून के हवाले किया जाएगा | [ हमारे संवाददाता से ]

 

कृपया टिप्पणी करें