सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बावजूद कि बैंक एकाउंट और मोबाइल सिम के लिए आधार आवश्यक नहीं है, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया की नई दिल्ली स्थित सुखदेव विहार शाखा में जबरन आधार संख्या ही नहीं आधार आधारित ‘थंब प्रिंट’ लिए जा रहे हैं | यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन है |

प्राप्त विवरण के अनुसार, पिछले दिनों जब एक महिला खाताधारक अपने एकाउंट में कुछ धनरशि जमा करने गईं, तो उनसे कहा गया कि आधार कार्ड लाओ | जब खाताधारक ने आपत्ति की और कहा कि यह तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विपरीत है, तो फ्लोर मैनेजर, जो महिला हैं, ने झिड़कते हुए कहा कि केवल आधार नंबर ही नहीं, अब आपको आधार नंबर के साथ अपना थंब प्रिंट भी देना होगा, अन्यथा आपका खाता बंद कर दिया जाएगा | आख़िरकार महिला खातेदार को अपना आधार नंबर और थंब प्रिंट देना पड़ा |

एक साइबर विशेषज्ञ पवन दुग्गल के अनुसार, इसमें ख़तरा अधिक है | साइबर अपराधी ऐसे एकाउंट से आसानी से पैसे हड़प लेते हैं | थंब प्रिंट UPI – Unified Payments Interface से जुड़ा होता है, जिससे अपराधी आसानी से पैसे निकाल लेते हैं | UPI में ” Pay to Adhaar ” का विकल्प होता है, जिसका इस्तेमाल कर अपराधी अपना काम तमाम कर लेते हैं | आम तौर पर इसमें बैंक कर्मचारी भी शामिल होते हैं | इस जानकारी के बाद महिला खाताधारक, जिसका उक्त सेन्ट्रल बैक आफ इण्डिया में जबरन आधार के साथ थंब प्रिंट लिया गया, का कहना है कि वे बैंक से अपनी सारी धनराशि निकाल लेना चाहती हैं, क्योंकि इस घटना के बाद उन्हें लगता है कि उनका पैसा बैंक में सुरक्षित नहीं है | [ ”Bharatiya Sanvad” News Desk]

 

कृपया टिप्पणी करें