शिवपुरा ( बलरामपुर ) । क्षेत्र की पूरी डाक व्यवस्था पिछले एक साल से अधिक समय से एक तरह से ठप और पंगु बनी हुई है।
डाक सूत्रों के अनुसार, शिवपुरा को छोड़कर कहीं से भी रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, बैंक खातों में लेनदेन और नए खाते खोलने, नई स्कीमों में धन जमा करने, फिक्स, रिकरिंग आदि डिपाजिट आदि के सभी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। शिवपुरा में भी दिक्कत है। वहां के डाक घर में सर्वर डाउन का बहाना आम बात है। आरोप है कि डाककर्मी सिर्फ़ अपने लोगों का ही कार्य करते हैं। अन्य को यह कह दिया जाता है कि सर्वर नहीं चल रहा है। पहले से ही काम पड़ा हुआ है। लोग मायूस होकर लौट जाते हैं।
पिछले दस नवंबर 2022 को जब सोनपुर डाकघर क्षेत्र के ग्राम मैनडीह निवासी धनी राम अपने एक अति आवश्यक स्पीडपोस्ट कराने के लिए शिवपुरा डाकघर पहुंचे, तो संबंधित डाककर्मी ने यह ठगा सा जवाब देकर वापस कर दिया कि सर्वर डाउन है। नहीं हो पाएगा। मथुरा, हररैया,  तुलसीपुर या बलरामपुर चले जाओ। सूत्रों के अनुसार, सर्वर ठीक थी। बस गति थोड़ी धीमी थी।
धनी राम ने भारतीय संवाद को बताया कि वे तीन दिनों से रोज़ शिवपुरा आ रहे हैं। पहले दिन उनसे कहा गया कि सिस्टम का पासवर्ड ही नहीं पता है। कल आना। फिर गए, तो कहा गया कि आज काम अधिक है। कल आना। फिर गए, तो टरका दिया गया।
सोनपुर डाकघर साल भर से अधिक हुए ठप पड़ा है। केवल डाक वितरण का कार्य हो पाता है। यहां दो कर्मचारियों की नियुक्ति है, लेकिन एक कर्मी यह समाचार लिखने तक यहां अपनी नियुक्ति के बाद कभी ड्यूटी पर आई ही नहीं है, जबकि उनकी नियुक्ति के लगभग एक वर्ष बीत चुके हैं | कुछ जुगाड़बाजी करके बलरामपुर हेड पोस्ट ऑफिस में ही कुछ करती हैं ? दूसरे कर्मी डाक वितरण का काम विधिवत संभाले हुए हैं।
उनके अनुसार सिस्टम की गड़बड़ी के चलते रजिस्ट्री आदि का अमाउंट दर्ज ही नहीं हो पाता है। हिसाब में गड़बड़ी हो जाती है, इसलिए अन्य कार्य नहीं हो पाते। यहां नियुक्त दूसरे कर्मी की गैरहाजिरी भी कार्य में बड़ी बाधा बनती है। सूत्रों के अनुसार, सिस्टम की गड़बड़ी की बात बार – बार उच्च अधिकारियों को बताई जाती है, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जाता। जहां काम हो पाता है, वहां कर्मचारियों की अकर्मण्यता और उनकी मटरगश्ती काम नहीं होने देता।
( भारतीय संवाद सूत्र )

कृपया टिप्पणी करें